What are Blue-chip Stocks in Hindi (2024)

What are Blue-chip Stocks in Hindi : Share Market में निवेश करने से पहले लोगों को बहुत सी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है ताकि जोखिम के संभावनाओं को कम किया जा सके. कुछ कम्पनियाँ ऐसी होती हैं जिनकी बाजार में मजबूत पकड़ होती है और हमें ऐसी कंपनियों में निवेश करने को प्राथमिकता देनी चाहिए.

Experts की माने तो वे निवेशकों को, खासकर जो इस क्षेत्र में नये हैं, उन्हें Blue Chip Company में निवेश करने की सलाह देते हैं. वैसे तो शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों के अधीन माना जाता है फिर भी Blue-chip Stocks में निवेश करने में कम जोखिम रहता है. ऐसे स्टॉक्स में सदा लिक्विडिटी बनी रहती है जिससे निवेशकों को पॉजिटिव रिटर्न प्राप्त होने कि संभावना बढ़ जाती है.

आपको बता दें कि अधिकांश mutual fund ब्लू-चिप स्टॉक्स में ही निवेश किये जाते हैं. यदि आपको शेयर मार्केट में दिलचस्पी है और आप इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं तो आप Long Term Investment के विकल्प के तौर पर ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि – ब्लू-चिप स्टॉक्स होता क्या है? इसमें निवेश क्यों करना चाहिए?

यदि आप नहीं जानते हैं कि ब्लू-चिप स्टॉक्स होता क्या है तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिये ताकि आप इससे सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें.

Table of Contents

ब्लू-चिप स्टॉक्स क्या है?

सरल शब्दों में हम कह सकते हैं कि वैसी कम्पनियाँ जिनका market capitalization (बाजार पूंजीकरण) बहुत बड़ी है वैसी कम्पनियाँ blue-chip companies कहलाती है. ऐसी कंपनियों की शेयर्स काफी मूल्यवान होती है क्योंकि ऐसी कम्पनियाँ अपने – अपने क्षेत्र में अच्छी तरह स्थापित होते हैं साथ ही इनकी बाजार में काफी reputation भी होती है.

काफी वर्षों से इनका व्यापार चल रहा होता है और इनको मुनाफा हो रहा होता है. इनकी पहचान घर- घर में होती है जैसे – रिलायंस, मारुती, बजाज, एचडीएफसी, इंफोसिस आदि इन्हे कौन नहीं जानता. दुसरे कम्पनियों के मुकाबले ब्लू चिप कंपनियों का market cap काफी ज्यादा होती है और यह अपने क्षेत्र में शीर्ष स्थान पर होते हैं.

ऐसी कम्पनियों का पिछला रिकॉर्ड तो बेहतर होता ही है किन्तु वर्तमान में भी इनका कारोबार अच्छा चल रहा होता है. बाजार पूंजीकरण की दृष्टि से यदि देखा जाए तो अधिकांश ब्लू चिप शेयर लार्ज कैप ही होते हैं और कुछ मिड कैप भी हो सकते हैं.

Blue-chip companies शेयर बाजार में सूचीबद्ध बेहतरीन कम्पनियों की श्रेणी में आते हैं. निवेशक ऐसी कंपनियों में ज्यादा भरोसा करते हैं और यहाँ निवेश करना पसंद करते हैं. इसका एक कारण ये भी है कि आर्थिक रूप इनका काफी सुदृढ़ होना जिससे बाजार में उतार – चढ़ाव होने पर भी इनमें ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

कैसी कम्पनियों को हम ब्लू चिप कंपनी कहते हैं?

आपको यह बात अच्छी तरह से समझ लेनी चाहिए कि बाजार में कुछ भी निश्चित नहीं है इसलिए हम कह सकते हैं कि जिन companies का नाम आज ब्लू चिप की सूचि में है हो सकता है कल न रहे. ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ कि बाजार में अनिश्चितता होने के कारण कंपनी का मार्केट कैप कम ज्यादा हो सकता है, इसलिए इनकी सूचि निश्चित नहीं है. Blue-chip companies की कुछ विशेषताएं होती है जिसे आपको जानना जरुरी है ताकि आप दूसरी कंपनी से इनकी तुलना कर सकें –

यदि कोई कंपनी ब्लू चिप कंपनी की सूचि में आती है तो उनमें निम्न विशेषताएं होगी –

  • ऐसी कम्पनियों का बाजार पूंजीकरण काफी ज्यादा होती है.
  • इनका व्यापार काफी वर्षों से चल रही होती है साथ ही ये अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठित होती है.
  • आर्थिक रूप से मजबूत होने के कारण इनपर बाजार के उतार – चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता है.
  • बाजार में वित्तीय संकट उत्पन्न होने पर भी आमतौर पर इनकी स्थिरता में अन्य के मुकाबले कम गिरावट आती है.
  • ऐसी कम्पनियाँ निरंतर लाभ कमाने की क्षमता रखते हैं और लगातार इनकी वृद्धि की संभावना होती है.
  • ये अपने क्षेत्र में अग्रणी स्थान रखते हैं.
  • मार्केट में इनकी अच्छी goodwill होती है.
  • अधिकांश ब्लू चिप कंपनी अपने निवेशकों को लगातार dividend देती है हालाँकि इनके लिए dividend देना जरुरी नहीं है.

भारत में ब्लू चिप स्टॉक की सूची

जैसा कि आप समझ चुके हैं कि एक ब्लू चिप कंपनी बहुत बड़ी होती है और अच्छी तरह स्थापित होती है. इनके पास लगातार रिटर्न प्रदान करने का शानदार इतिहास होता है जिसके कारण निवेशक ऐसी कंपनियों में निवेश करना पसंद करते हैं. यहाँ पर आपको सर्वश्रेष्ठ 5 ब्लू-चिप शेयरों की एक सूची प्रदान की जा रही है ताकि आप भी अपने स्तर से ऐसी कम्पनियों का विश्लेषण कर सकें –

  1. Reliance Industries Ltd. (RELIANCE)
  2. Tata Consultancy Services Ltd. (TCS)
  3. Hindustan Unilever Ltd. (HINDUNILVR)
  4. Infosys Ltd. (INFY)
  5. Housing Development Finance Corporation Ltd. (HDFC)

ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश करने के महत्वपूर्ण कारण

क्या कारण है कि निवेशक ब्लू चिप स्टॉक्स में ज्यादा भरोसा दिखाते हैं. इसमें निवेश करना कम जोखिमों वाला क्यों माना जाता है? एक निवेशक के तौर पर आपको इन सभी बातों को जानना आवश्यक है, इसलिए आइये समझते हैं कि हमें ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश क्यों करना चाहिए –

  • ये कम्पनियाँ आर्थिक रूप से काफी मजबूत होती है. मंदी के दौर में प्रतिकूल वित्तीय परिस्थितियां उत्पन्न होने पर भी इनका व्यवसाय सामान्यतः अन्य कम्पनियों के मुकाबले कम प्रभावित होता है. इसलिए अन्य कम्पनियों के मुकाबले इसमें निवेश करने में जोखिम कम रहता है.
  • ऐसी कम्पनियों में लगातार खरीद – बिक्री होती रहती है, इसका अर्थ है यहाँ सदा liquidity बनी रहती है जिसका फायदा निवेशकों को होता है. साथ ही कंपनी आमतौर पर अपने shareholders को नियमित dividend देती है.
  • इनका आर्थिक पक्ष मजबूत होने के कारण ऐसी कम्पनियों में स्थिरता रहती है अर्थात अन्य के मुकाबले इनमें अस्थिरता कम होती है इसलिए ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश सुरक्षित माना जाता है.
  • एक निवेशक के पोर्टफोलियो का कुछ हिस्सा जो स्थिर और कम जोखिमों वाला होना चाहिए और इसके लिए ब्लू चिप स्टॉक एक विकल्प हो सकता है.
  • बाजार में हो रहे उतार – चढ़ाव के बावजूद इसमें निवेश करके स्थिर लाभ कमाया जा सकता है. लम्बे समय के लिए इसमें कम जोखिम के साथ निवेश करना लाभदायी हो सकता है.
  • ऐसी कम्पनियों का बैलेंस शीट मजबूत होता है और अन्य स्टॉक्स के मुकाबले इसमें निवेश करने में जोखिम कम होता है.

ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश से पहले जानने योग्य बातें

यदि आप एक निवेशक हैं और निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बुनियादी बातों को धयान में रखकर ही बाज़ार में उतरना चाहिए. आप अपने स्तर से जांच करने के बाद ही किसी कंपनी में निवेश करें चाहे वह एक ब्लू चिप कंपनी ही क्यों न हो. धयान रखियेगा आज जो कंपनी ब्लू चिप है कल न रहे क्योंकि बाजार में स्तिथियाँ बदलती रहती है. निवेश से पहले किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

एक निवेशक के तौर पर आपको सबसे महत्वपूर्ण बातें समझनी चाहिए कि यदि आप सुरक्षित निवेश चाहते हैं तो आपको FD या RD के साथ जाना चाहिए किन्तु आपको अधिक रिटर्न की चाह है तो आपको बाजार के जोखिमों के आधीन ही काम करना होगा. शेयर बाजार में जोखिम होते ही हैं चाहे वह ब्लू-चिप स्टॉक्स ही क्यों न हो. हाँ ऐसा जरूर है कि हम निवेश सम्बन्धी टेक्निकल बातों को फॉलो करके और बाजार का उचित मूल्यांकन करके निवेश में होने वाली जोखिमों को कम जरूर कर सकते हैं.

अंत में मैं आपसे इतना जरूर कहना चाहूंगा यदि आप एक निवेशक हैं तो आपके पोर्टफोलियो में ब्लू-चिप स्टॉक्स रहना चाहिए ताकि आपके निवेश को स्थिरता मिल सके साथ ही आपको नियमित लाभांश और बोनस के रूप में लाभ प्राप्त हो सके.

नोट – इस आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आपको केवल महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना है. हम किसी भी प्रकार के निवेश का समर्थन नहीं करते हैं और ना ही किसीप्रकार का निवेश सम्बंधि कोई राय देते हैं. निवेशक निवेश से पहले अपने स्तर से जांच जरूर कर लें क्योंकि शेयर बाजार के किसी भी शेयर में निवेश करना जोखिम भरा होता है.

As a seasoned financial expert with extensive knowledge of the stock market and investment strategies, let's delve into the concepts discussed in the provided article about Blue-chip stocks in Hindi. The article emphasizes the importance of considering various factors before investing in the stock market, especially highlighting Blue-chip stocks as a preferred option.

Blue-chip Stocks: Blue-chip stocks, or ब्लू-चिप स्टॉक्स in Hindi, refer to shares of companies that are well-established, financially strong, and have a significant market capitalization. These companies are considered leaders in their respective industries and are known for their stability, reputation, and consistent performance over the years.

Characteristics of Blue-chip Companies:

  1. High Market Capitalization: Blue-chip companies have a substantial market capitalization, indicating their strong position in the market.
  2. Long-standing Business Operations: These companies have been operating successfully for many years, establishing themselves as industry leaders.
  3. Financial Strength: Blue-chip companies exhibit financial strength, making them resilient even during economic downturns.
  4. Stability in Market Fluctuations: They tend to be less affected by market volatility compared to other companies.
  5. Consistent Earnings: Blue-chip companies have a track record of consistently generating profits.
  6. Goodwill in the Market: They enjoy a positive reputation and goodwill in the market.

List of Blue-chip Stocks in India (भारत में ब्लू चिप स्टॉक की सूची):

  1. Reliance Industries Ltd. (RELIANCE)
  2. Tata Consultancy Services Ltd. (TCS)
  3. Hindustan Unilever Ltd. (HINDUNILVR)
  4. Infosys Ltd. (INFY)
  5. Housing Development Finance Corporation Ltd. (HDFC)

Why Invest in Blue-chip Stocks (ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश करने के महत्वपूर्ण कारण):

  1. Financial Strength and Stability: Blue-chip stocks are known for their financial robustness and stability, making them a preferred choice for investors seeking safety.
  2. Lower Risk: Investing in Blue-chip stocks is considered less risky compared to other stocks due to their consistent performance.
  3. Liquidity: These stocks maintain high liquidity, ensuring that investors can easily buy or sell shares without significant price fluctuations.
  4. Dividend Payments: Blue-chip companies often provide regular dividends to shareholders, adding a steady income stream for investors.
  5. Long-term Investment: Investing in Blue-chip stocks is recommended for long-term investors looking for sustained growth and stability in their portfolios.

Considerations Before Investing (ब्लू-चिप स्टॉक्स में निवेश से पहले जानने योग्य बातें):

  1. Research and Analysis: Conduct thorough research and analysis of the chosen company before making any investment decisions.
  2. Diversification: Diversify your portfolio to reduce risk by including a mix of Blue-chip and other stocks.
  3. Market Conditions: Stay informed about market conditions and economic trends to make informed investment choices.
  4. Consultation with Experts: Seek advice from financial experts or professionals before making significant investment decisions.
  5. Risk Management: Understand the risks associated with stock market investments and implement risk management strategies.

In conclusion, investing in Blue-chip stocks can be a prudent strategy for investors seeking stability, consistent returns, and lower risk in the dynamic stock market. However, it's crucial to conduct thorough research and consider expert advice before making any investment decisions.

What are Blue-chip Stocks in Hindi (2024)

References

Top Articles
Latest Posts
Article information

Author: Prof. Nancy Dach

Last Updated:

Views: 6161

Rating: 4.7 / 5 (57 voted)

Reviews: 80% of readers found this page helpful

Author information

Name: Prof. Nancy Dach

Birthday: 1993-08-23

Address: 569 Waelchi Ports, South Blainebury, LA 11589

Phone: +9958996486049

Job: Sales Manager

Hobby: Web surfing, Scuba diving, Mountaineering, Writing, Sailing, Dance, Blacksmithing

Introduction: My name is Prof. Nancy Dach, I am a lively, joyous, courageous, lovely, tender, charming, open person who loves writing and wants to share my knowledge and understanding with you.